BB: क्यूट शहनाज गिल को ट्रोलर्स ने बताया धोखेबाज, कहा- सबसे फेक कंटेस्टेंट

बिग बॉस में हिमांशी खुराना के आने से शहनाज गिल ने अपनी गेम में बड़ा बदलाव किया है. जिसे देख बिग बॉस फैंस को जबरदस्त झटका लगा है. शहनाज गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला, आरती सिंह और असीम रियाज का साथ छोड़ पारस छाबड़ा के साथ टीम बना ली है.

Advertisement
शहनाज गिल शहनाज गिल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

बिग बॉस में रिश्ते हर दिन बदलते हैं. ऐसा ही कुछ सीजन 13 में देखने को मिल रहा है. पंजाबी सिंगर हिमांशी खुराना के रियलिटी शो में आने से शहनाज गिल ने अपनी गेम में बड़ा बदलाव किया है. जिसे देख बिग बॉस फैंस को जबरदस्त झटका लगा है. शहनाज गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला, आरती सिंह और असीम रियाज का साथ छोड़ पारस छाबड़ा के साथ टीम बना ली है.

Advertisement

शहनाज का ये बदला रूप देखकर बीबी लवर्स उन्हें फेक और मतलबी बता रहे हैं. बिग बॉस सीजन 13 में सिद्धार्थ शुक्ला, आरती सिंह और असीम रियाज संग शहनाज की दोस्ती काफी पसंद की जा रही थी. मगर जबसे शहनाज की कॉम्पिटिटर घर में आई हैं शहनाज के तेवर बदल गए हैं. शहनाज को बिना बात के आरती सिंह और असीम रियाज से झगड़ते देखा जा रहा है. वहीं शहनाज का मानना है कि उनके दोस्तों का एटिट्यूड बदल गया है.

सोशल मीडिया पर शहनाज गिल हो रहीं ट्रोल

एक यूजर ने शहनाज को ट्रोल करते हुए लिखा- बिग बॉस में शहनाज का असली चेहरा सभी के सामने आ गया है. अब तक शहनाज ने शो में दिखावा किया है. जब असीम और अरहान लड़ रहे थे शहनाज खुश थीं. वो इसके बाद डांस भी कर रही थीं. हिमांशी खुराना उनसे बेहतर हैं. दूसरे यूजर ने लिखा- शहनाज गिल मेरा वोट हार गई हैं. अगर वो दोबारा से सिद्धार्थ की टीम में आईं तब भी मेरा वोट उन्हें नहीं मिलेगा.

Advertisement

एक शख्स ने लिखा- मुझे इस बात का दुख है कि मैं साइको शहनाज को सपोर्ट कर रहा था. वो घर की सबसे फेक सदस्य हैं. सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स शहनाज को मतलबी, धोखेबाज, फेकनेस की दुकान बता रहे हैं. कुछ लोग उम्मीद कर रहे हैं कि अगले हफ्ते शहनाज बिग बॉस से बेघर हो जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement