Bigg Boss 13: बेघर होने से पहले फूट-फूट कर रोईं शहनाज गिल, शॉक्ड दिखे सिद्धार्थ

Bigg Boss 13 सिद्धार्थ शुक्ला को शहनाज गिल के एविक्शन पर भरोसा नहीं हो रहा है. वे कोने में चुपचाप खड़े हैं. सिद्धार्थ हैरान और परेशान हैं.

Advertisement
Bigg Boss 13 शहनाज गिल-सिद्धार्थ शुक्ला Bigg Boss 13 शहनाज गिल-सिद्धार्थ शुक्ला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:13 AM IST

बिग बॉस 13 के ग्रैंड फिनाले में बेहद कम समय बचा है. सोमवार के एपिसोड में खुलासा होगा कि विशाल आदित्य सिंह, सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल में से कौन एक कंटेस्टेंट शो से बेघर होगा. हालांकि प्रोमो वीडियो में सलमान खान ने शहनाज के एविक्शन की बात कही है. लेकिन इसमें कितनी सच्चाई है ये अभी तक सस्पेंस है.

क्या बेघर होंगी शहनाज गिल?

Advertisement

प्रोमो में सलमान खान ने पंजाब की कटरीना कैफ शहनाज गिल के एविक्शन की बात घरवालों को बताई. ये जानकर सभी शॉक्ड रह गए. इसके बाद सलमान खान वहां से चले गए. अपने बेघर होने की बात जानकर शहनाज गिल बहुत रोईं. वे रश्मि देसाई और बाकी घरवालों से गले लगकर फूट-फूटकर रोती हैं. इस बीच अगर किसी को नोटिस किया जाना जरूरी तो वे सिद्धार्थ शुक्ला हैं.

Bigg Boss 13: 'हिमांशी का गुलाम' कहे जाने पर भड़के आसिम बोले- ये प्यार है

सिद्धार्थ को शहनाज के एविक्शन पर भरोसा नहीं हो रहा है. वे कोने में चुपचाप खड़े हैं और हैरान-परेशान हैं. शहनाज के एविक्शन से सिद्धार्थ कितने परेशान और इमोशनल हैं, इसका अंदाजा साफ लगाया जा सकता है.

आसिम से बोले सलमान- लड़की भाव नहीं दे रही, तुम पीछे ही पड़े हो...

Advertisement

वैसे बिग बॉस फैनक्लब की मानें तो शहनाज गिल का एविक्शन फेक है. ये सब सलमान खान की मस्ती है. रिपोर्ट्स हैं कि शहनाज गिल नहीं विशाल आदित्य सिंह एविक्ट हुए हैं. शो में एंटरटेनमेंट और इमोशन का तड़का लगाने के लिए सलमान खान ने प्रैंक किया है. बिग बॉस का मेन गेट खुलने के बाद सलमान खान शहनाज गिल को सुरक्षित करेंगे और विशाल के बेघर होने की न्यूज देंगे. खैर, देखना होगा सोमवार को शहनाज बेघर होती हैं या विशाल.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement