बिग बॉस 13 के बाद से पंजाब की कटरीना कैफ यानी शहनाज गिल काफी फेमस हो गईं. शो से उन्हें बहुत प्यार मिला. शो में शहनाज गिल के भाई शहबाज भी कनेक्शन बनकर पहुंचे थे. वो शहनाज को सपोर्ट करने के लिए शो में गए थे. वे 2-3 दिन शो में रुके थे. शहनाज की तरह उनके भाई को भी बहुत प्यार मिला. उन्हें काफी पसंद किया गया.
पंजाबी फिल्म में शहनाज गिल के भाई
शहबाज शहनाज गिल और पारस छाबड़ा के शो मुझसे शादी करोगे का भी हिस्सा थे. शहबाज की अच्छी फैन फॉलोइंग हो गई है. शहबाज गिल अब एक पंजाबी फिल्म करने वाले हैं. फिल्म में मुझसे शादी करोगे के कंटेस्टेंट मयूर वर्मा संग नजर आएंगे. स्पॉटबॉय से बातचीत में मयूर ने इसका खुलासा किया.
मयूर ने कहा- मैं पहली बार पंजाबी फिल्म करने जा रहा हूं. शहबाज भी इसका हिस्सा हैं. हम लोग फिल्म में विलेन का रोल कर रहे हैं. फिल्म में हमारे मेजर फाइट सीक्वेंस भी हैं. ये 60 दिन का शेड्यूल है. जैसे ही लॉकडाउन खत्म होगा फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी.
लॉकडाउन में अर्जुन कपूर को सता रही शूटिंग सेट की याद, शेयर किया पोस्ट
प्रेम चोपड़ा बोले- ऋषि कपूर के निधन को नीतू-रणबीर बहादुरी से ले रहे
बता दें कि शहबाज के बिग बॉस 14 में एंट्री करने की भी खबरें आई थीं. खबरें थीं कि मेकर्स ने शहबाज को बिग बॉस 14 के लिए अप्रोच किया है. हालांकि अभी तक मेकर्स और शहबाज की तरफ से ऑफिशियली बयान सामने नहीं आया है. मगर शहबाज की अगले सीजन में एंट्री कंफर्म मानी जा रही है.
मालूम हो कि अपनी बहन की तरह शहबाज भी मस्तमौला और बिंदास हैं.
aajtak.in