वीकेंड के वार में सलमान खान के सामने सोती दिखीं शहनाज गिल, अटेंशन ना मिलने से हुईं बोर?

शहनाज गिल को अटेंशन से बेहद लगाव है. बीते वीकेंड के वार एपिसोड में जहां सिद्धार्थ-रश्मि की नॉनस्टॉप फाइट ने सलमान के सिर में दर्द कर रखा था. वहीं शहनाज गिल को एपिसोड में सोते हुए देखा गया.

Advertisement
बिग बॉस हाउस का एक सीन बिग बॉस हाउस का एक सीन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST

बिग बॉस सीजन 13 की मोस्ट एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट शहनाज गिल को अटेंशन से बेहद लगाव है. शहनाज ने खुद कबूला है कि अटेंशन ना मिलने पर वो बोर हो जाती हैं. बीते वीकेंड के वार एपिसोड में जहां सिद्धार्थ-रश्मि की नॉनस्टॉप फाइट ने सलमान के सिर में दर्द कर रखा था. वहीं शहनाज गिल को एपिसोड में सोते हुए देखा गया.

Advertisement

रविवार को टेलीकास्ट हुआ वीकेंड के वार में काफी गहमागहमी देखने को मिली. सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के बीच झगड़ा चल रहा था. दोनों एक-दूसरे पर आरोपों की बारिश कर रहे थे. सलमान खान के सामने गाली-गलौच कर रहे थे. पूरा एपिसोड सिद्धार्थ-रश्मि की लड़ाई पर फोकसड रहा. किसी और कंटेस्टेंट से बातचीत करने का नंबर नहीं आया.

सिद्धार्थ-रश्मि की लड़ाई के बीच सोती दिखीं शहनाज

ऐसे में एंटरटेनर शहनाज गिल बैठे बैठे बोर हो गईं. स्क्रीन पर वे काफी थकी हुई और सुस्त सी दिखाई दीं. शहनाज गिल को एक बार उबासी लेते हुए भी स्क्रीन पर देखा गया. फिर वो संभलीं और एक्टिव हुईं. पूरे एपिसोड में सलमान खान ने शहनाज से एक ही बार बात की. उनसे सिद्धार्थ और रश्मि देसाई पर रिएक्शन मांगा था. इसके बाद शहनाज से कोई बात नहीं की गई.

Advertisement

शहनाज को नींद आते देखना वैसे दर्शकों के लिए सरप्राइजिंग नहीं है. क्योंकि सभी जानते हैं कि अटेंशन ना मिलने पर शहनाज गिल अपसेट हो जाती हैं. ऐसे में जब पूरा एपिसोड सिद्धार्थ और रश्मि पर बेस्ड हो, तो शहनाज को नींद आना तो लाजमी ही था. दूसरी तरफ, इस बार वीकेंड का वार एपिसोड सोमवार को भी टेलीकास्ट होगा. सलमान खान घरवालों के साथ बलून गेम खेलेंगे. साथ ही एविक्शन का ऐलान भी करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement