बिग बॉस 13 में शेफाली बग्गा की जर्नी पहले पड़ाव में ही खत्म हो गई थी. शेफाली शो से देवोलीना भट्टाचार्जी और रश्मि देसाई संग एविक्ट हुई थीं. रश्मि-देवोलीना ने शो में फिर से एंट्री की. अब शेफाली बग्गा भी बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में री-एंट्री करेंगी.
बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में शेफाली बग्गा और अरहान खान की री-एंट्री दिखाई जाएगी. दोनों के साथ मधुरिमा तुली भी रियलिटी शो में गेस्ट बनकर पहुंचेंगी. रिपोर्ट्स हैं कि बाद में ये तीनों कंटेस्टेंट्स घर में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शिरकत करेंगे. शेफाली, मधुरिमा और अरहान को बाकी घरवालों को नजरअंदाज करना होगा. घर में आते ही शेफाली बग्गा ने शहनाज गिल से माफी मांगी.
शेफाली बार बार शहनाज को खुद को माफ करने को कहती हैं. शेफाली शहनाज को गले मिलने को कहती हैं. शेफाली बग्गा की बातों को सुनकर शहनाज अपसेट नजर आती हैं. वो टास्क को रद्द कर शेफाली बग्गा को गले लगा लेती हैं और माथे पर किस करती हैं.
शहनाज से क्यों माफी मांग रहीं शेफाली?
दरअसल, बिग बॉस हाउस में एक टास्क के दौरान शेफाली बग्गा ने गुस्से में शहनाज गिल के कैरेक्टर पर सवाल उठाए थे. शेफाली के इस बिहेवियर की जमकर आलोचना हुई थी. वीकेंड के वार में होस्ट सलमान खान ने भी शेफाली को आड़े हाथों लिया था. उन्होंने शेफाली को गलत बात करने पर फटकार लगाई थी.
aajtak.in