शीना मर्डर केसः पुलिस फिर मांगेगी आरोपियों की रिमांड

शीना बोरा मर्डर केस के सभी तीन आरोपियों इंद्राणी मुखर्जी, संजीव खन्ना और श्याम राय को शनिवार की दोपहर अदालत में पेश किया जाएगा. गौरतलब है कि आज तीनों आरोपियों की पुलिस हिरासत खत्म हो रही है.

Advertisement
इंद्राणी, शीना और संजीव इंद्राणी, शीना और संजीव

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 05 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST

शीना बोरा मर्डर केस के सभी तीन आरोपियों इंद्राणी मुखर्जी, संजीव खन्ना और श्याम राय को शनिवार की दोपहर अदालत में पेश किया जाएगा. गौरतलब है कि आज तीनों आरोपियों की पुलिस हिरासत खत्म हो रही है.

सूत्रों का मानना है कि पुलिस फिर से 14 दिन के लिए आरोपियों को रिमांड पर दिए जाने की मांग अदालत से करेगी . पहले पुलिस को जो रिमांड मिला था उसकी मियाद आज खत्म हो रही है.

गौरतलब है कि शीना की अप्रैल 2012 में हत्या करने और उसका शव रायगढ़ के जंगल में ठिकाने लगाने के आरोप में इंद्राणी, उसके पूर्व पति संजीव खन्ना और उसके पूर्व चालक श्याम राय को गिरफ्तार किया गया था.

मुम्बई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमने स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी को अभी तक कोई क्लीन चिट नहीं दी है.

-इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement