शीना मर्डर केसः संजीव का बयान- मैं कार में सो गया था, मुझे कुछ नहीं पता

शीना मर्डर केस में संजीव खन्ना का बयान सामने आया है. संजीव ने कहा है कि वह शीना की हत्या के बारे में कुछ नहीं जानते.

Advertisement

aajtak.in

  • ,
  • 31 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 10:22 PM IST

शीना मर्डर केस में संजीव खन्ना का बयान सामने आया है. संजीव ने कहा है कि वह शीना की हत्या के बारे में कुछ नहीं जानते. संजीव ने कहा है, '25 जुलाई 2012 को तड़के ही इंद्राणी मुझे रायगढ लेकर गई थी. उसने मुझसे कहा था कि वहां एक प्रॉपर्टी देखने जाना है. मैं कार में सो गया था. वहां क्या हुआ मैं कुछ नहीं जानता.

Advertisement

यह है पूरा बयान
संजीव ने कहा, 'इंद्राणी ने मुझे 24 जुलाई को मुंबई बुलाया, ताकि मैं हमारी बेटी विधि से मिल सकूं. मैं उसी दिन कोलकाता से दोपहर 2 बजे की फ्लाइट पकड़ कर 4:30 बजे मुंबई पहुंचा. वर्ली में हिलटॉप होटल में चेक इन किया. मैंने इंद्राणी से मिलने को कहा. लेकिन वह कहती रही कि रात 11:30 बजे के बाद मिलेंगे. हम तड़के ही रायगढ़ के लिए निकल गए. लेकिन मैं कार में सो गया था. मुझे कुछ नहीं पता.'

पहले कहा था- गाड़ी में था ही नहीं
इससे पहले शुक्रवार को पुलिस सूत्रों ने बताया था कि संजीव ने इंद्राणी के साथ कार में न होने की बात कही है. उन्होंने इंद्राणी को मिखाइल को भी न बुलाने को कहा था. मैं इस पचड़े में फंसा क्योंकि इंद्राणी ने मुझे कहा था कि यदि शीना ने राहुल से शादी की तो विधि की जिंदगी खराब हो जाएगी. उसकी प्रॉपर्टी के हिस्सेदार बढ़ जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement