CBI की चार्जशीट के मुताबिक इंद्राणी ने ही दबाया था शीना का गला

CBI की चार्जशीट के मुताबिक शीना बोरा हत्याकांड में इंद्राणी ने ही अपनी बेटी शीना का गला दबाया था. इंद्राणी के पुराने ड्राइवर श्यामवर राय ने शीना का मुंह पकड़ा रखा था, जिस दौरान शीना ने उसका दाहिना अंगूठा काट लिया था. इंद्राणी के पूर्व पति संजीव खन्ना ने शीना के बाल खींच रखे थे.

Advertisement
शीना हत्याकांड शीना हत्याकांड

सुरभि गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST

CBI की चार्जशीट के मुताबिक शीना बोरा हत्याकांड में इंद्राणी ने ही अपनी बेटी शीना का गला दबाया था. इंद्राणी के पुराने ड्राइवर श्यामवर राय ने शीना का मुंह पकड़ा रखा था, जिस दौरान शीना ने उसका दाहिना अंगूठा काट लिया था. इंद्राणी के पूर्व पति संजीव खन्ना ने शीना के बाल खींच रखे थे.

शीना को पिलाया गया नशीला पानी
चार्जशीट में बताया गया है कि अप्रैल 2012 के पहले हफ्ते में इंद्राणी ने शीना को डिनर पर बुलाया था. डिनर के बाद शीना ने राहुल मुखर्जी से इंद्राणी के बदले बर्ताव के बारे में बताया.

Advertisement

22 अप्रैल की शाम को राहुल ने शीना को इंद्राणी की कार के पास छोड़ा था. जहां इंद्राणी ने शीना को गले लगाया और नशीला पानी पिलाया.

इंद्राणी ने दबाया शीना का गला
इसके बाद शीना बोरा, इंद्राणी मुखर्जी , संजीव खन्ना और श्यामवर राय एक साड़ी के शो रूम गए. शो रूम से लौटने पर जब शीना पर नशे का असर होने लगा, तब ड्राइवर ने शीना का मुंह पकड़ा, संजीव खन्ना ने उसके बाल पकड़े और इंद्राणी ने शीना का गला दबाया. इसी दौरान शीना ने श्यामवर राय को काटा.

शीना की हत्या के बाद तीनों उसकी लाश ठिकाने लगाने के लिए निकल गए. इस दौरान राहुल ने शीना के मोबाइल पर कॉल भी किया. इंद्राणी ने उसे कुछ मैसेज कर दिए.

संजीव खन्ना से इंद्राणी की बेटी विधि ने राहुल और शीना को इंद्राणी के गुस्से के बारे में चेताया था. एसएमएस कर शीना को जानकारी दी थी. चार्जशीट के मुताबिक विधि को डर था कि शीना ने उसके एसएमएस का जिक्र किया तो उसे भी जान का खतरा हो सकता है. विधि ने कहा था कि ये बात सिर्फ उन दोनों के बीच रहनी चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement