कांग्रेस नेता ने RTI दायर कर मांगी PK की शैक्षणिक योग्यता की जानकारी

शाश्वत गौतम ने कहा कि प्रशांत किशोर की तरफ से कोई स्पष्टीकरण नहीं मिलने के बाद उन्होंने अब उनकी शैक्षणिक योग्यता और अकादमिक पृष्ठभूमि पर जानकारी प्राप्त करने के लिए देश के सभी आईआईएम, आईआईटी, एआईसीटीई, यूजीसी और बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में आरटीआई दायर किया है.

Advertisement
प्रशांत किशोर की बढ़ी मुश्किलें प्रशांत किशोर की बढ़ी मुश्किलें

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 05 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

  • प्रशांत किशोर पर कंटेंट और डाटा चोरी का लगा आरोप
  • देश के सभी संस्थानों से शैक्षणिक योग्यता की मांगी जानकारी

कंटेंट और डाटा चोरी के आरोप में अब जेडीयू के पूर्व उपाध्यक्ष और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. कांग्रेस नेता शाश्वत गौतम, जिन्होंने प्रशांत किशोर के ऊपर कंटेंट और डाटा चोरी का आरोप लगाया है उन्होंने अब आरटीआई दायर करके प्रशांत किशोर की शैक्षणिक योग्यता की जानकारी देश के विभिन्न संस्थानों से मांगी है.

Advertisement

शाश्वत गौतम ने पिछले दिनों प्रशांत किशोर पर कंटेंट और डाटा चोरी का आरोप लगाते हुए कहा था कि प्रशांत किशोर की शैक्षणिक योग्यता संदेह के घेरे में है. उन्होंने प्रशांत किशोर से मांग की थी कि वह अपने शैक्षणिक योग्यता सार्वजनिक करें.

शाश्वत गौतम ने कहा कि प्रशांत किशोर की तरफ से कोई स्पष्टीकरण नहीं मिलने के बाद उन्होंने अब उनकी शैक्षणिक योग्यता और अकादमिक पृष्ठभूमि पर जानकारी प्राप्त करने के लिए देश के सभी आईआईएम, आईआईटी, एआईसीटीई, यूजीसी और बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में आरटीआई दायर किया है.

कांग्रेस नेता ने आरटीआई के जरिए अब प्रशांत किशोर की शैक्षणिक योग्यता और उनके स्नातक की डिग्री की मांग की है.

शाश्वत गौतम ने कहा है कि प्रशांत किशोर की शैक्षणिक योग्यता और अकादमिक पृष्ठभूमि पर कई तरह के सवाल उठते रहे हैं और मीडिया में भी बातें रह-रह कर सामने आती रही है कि उन्होंने आईआईटी से इंजीनियरिंग और आईआईएम से पढ़ाई की है. जबकि कोई भी स्पष्ट बात प्रामाणिकता के साथ सामने नहीं आई है.

Advertisement

बता दें कि प्रशांत किशोर के ऊपर पिछले दिनों शाश्वत गौतम ने कंटेंट और डाटा चोरी का आरोप लगाया था और उनके खिलाफ पटना के पाटलिपुत्र थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई है.

और पढ़ें- 'बात बिहार की' कैंपेन में कंटेंट चोरी! पटना में प्रशांत किशोर पर केस

शाश्वत गौतम की तरफ से पटना सिविल कोर्ट में भी केस दर्ज कराया गया है. इसी मामले में अग्रिम जमानत के लिए प्रशांत किशोर ने सोमवार को कोर्ट में याचिका दायर की थी मगर कोर्ट ने उन्हें फौरी राहत देने से इनकार करते हुए मामले की अगली सुनवाई 7 मार्च के लिए टाल दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement