अब कौन कहेगा- मेरे पास मां है...पढ़ें: शशि की याद में शोक संदेश

लंबे समय से बीमार चल रहे भारत के दिग्गज अभिनेता शशि कपूर ने आज मुंबई में अपनी आखिरी सांसे ली. वे 79 वर्ष के थे. वे पिछले तीन हफ्ते से बीमार थे. उनका इलाज के मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में चल रहा था. जैसे ही खबर लोगों तक पहुंची, सेलेब्रिटिज से लेकर आम लोगों तक सभी ने श्रद्धांजलि दी. सोशल मीडिया पर शशि कपूर को फिल्मी सितारों से लेकर नेताओं तक सभी ने शोक संदेश लिखा. 

Advertisement
शशि कपूर शशि कपूर

साकेत सिंह बघेल

  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:13 PM IST

लंबे समय से बीमार चल रहे भारत के दिग्गज अभिनेता शशि कपूर ने आज मुंबई में अपनी आखिरी सांसे ली. वे 79 वर्ष के थे. वे पिछले तीन हफ्ते से बीमार थे. उनका इलाज के मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में चल रहा था. जैसे ही खबर लोगों तक पहुंची सेलेब्रिटिज से लेकर आम लोगों तक सभी ने श्रद्धांजलि दी. सोशल मीडिया पर शशि कपूर को फिल्मी सितारों से लेकर नेताओं तक सभी ने शोक संदेश लिखा.

— Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) December 4, 2017— Anurag Thakur (@ianuragthakur) December 4, 2017— Aamir Khan (@aamir_khan) December 4, 2017

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement