इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार ने कमजोर शुरुआत की. इसके बाद कारोबार के दौरान शेयर बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव जारी रहा. बंद होने तक बाजार में गिरावट बढ़ गई.
बुधवार को सेंसेक्स 306.33 अंक टूटकर 34,344.91 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में भी 100 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिली. निफ्टी 106.35 अंक गिरकर 10,430.35 के स्तर पर बंद हुआ.
कारोबार खत्म होने के दौरान निफ्टी-50 पर एसबीआई के शेयर टॉप गेनर में शामिल रहे. मंगलवार को चौथी तिमाही में अब तक का सबसे बड़ा घाटा होने के बाद भी एसबीआई के शेयरों में बढ़त देखने को मिली है. बुधवार को बैंक के शेयरों में 3.76 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
सुबह शेयर बाजार ने गिरावट के साथ शुरुआत की. बुधवार को वैश्विक बाजार से मिले कमजोर संकेतों के चलते सेंसेक्स 35 हजार के नीचे खुला. वहीं, निफ्टी में भी गिरावट देखने को मिली.
विकास जोशी