इस कारोबारी हफ्ते का दूसरा दिन घरेलू शेयर बाजार के लिए बेहतर नहीं रहा. बुधवार को आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की तरफ से ब्याज दर में कटौती को लेकर आने वाले फैसले से पहले बाजार दबाव में है. मंगलवार को सेंसेक्स जहां 67 अंक टूटकर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 10118 के स्तर पर पहुंच गया.
बुधवार को 9.50 अंक की गिरावट के साथ निफ्टी 10,118.25 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, सेंसेक्स में 67.28 अंकों की गिरावट देखने को मिली है. इस गिरावट के साथ सेंसेक्स 32802.44 के स्तर पर बंद हुआ है.
बैंकिंग शेयर रहे टॉप गेनर
कारोबार के बंद होने तक एसबीआई और यस बैंक के शेयरों में बढ़त देखने को मिली. इनके अलावा रिलायंस और बजाज फाइनेंस के शेयर भी हरे निशान के ऊपर रहे.
इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत भी तेज गिरावट के साथ हुई. मंगलवार को निफ्टी ने जहां 33 अंकों की गिरावट के साथ शुरुआत की. वहीं, सेंसेक्स भी 146 अंकों की गिरावट के साथ खुला.
बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक बुधवार को ब्याज दरों में कटौती को लेकर फैसला लेगा. आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की बैठक आज से शुरू हो चुकी है. इस बैठक में अर्थव्यवस्था और उससे जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी और उसके बाद ब्याज दरों में कटौती को लेकर फैसला लिया जाएगा.
विकास जोशी