अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिल रहे कमजोर संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजारों में बुधवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख देखने को मिल रहा है.प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह लगभग 9.48 बजे 205.55 अंकों की गिरावट के साथ 27,660.54 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 70.50 अंकों की गिरावट के साथ 8,391.85 पर कारोबार करते देखे गए.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांस सेंसेक्स सुबह 14.67 अंकों की तेजी के साथ 27,880.76 पर खुला.वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 16.65 अंकों की गिरावट के साथ 8,445.70 पर खुला.
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 133 अंक यानि करीब 0.48 फीसदी की गिरावट के साथ 27,733 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 48 अंक यानि 0.56 फीसदी गिरकर 8415 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
aajtak.in