शेयर बाजार में पिछले हफ्ते से जारी गिरावट पर सोमवार को अंकुश लग गया है. सोमवार को सेंसेक्स करीब 100 अंक मजबूत होकर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी भी बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब हुआ है. यह 10350 के करीब बंद हुआ है.
सोमवार को भी शेयर बाजार में कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव देखने को मिलता रहा. लेकिन कारोबार के आखिर में बाजार संभला. इसके चलते बाजार हरे निशान के ऊपर बंद हुआ.
कारोबार खत्म होने के दौरान बैंक, ऑटो और एनर्जी सेक्टर के शेयर टॉप गेनर में शामिल रहे. इनसे मिली मजबूती के बूते सेंसेक्स 97.39 अंक बढ़कर 34474.38 के स्तर पर बंद हुआ.
निफ्टी की बात करें तो यह 31.50 अंकों की बढ़त के साथ 10348.00 के स्तर पर बंद होने में कामयाब हुआ. कारोबार खत्म होने के दौरान हिंदुस्तान पेट्रोलियम के शेयर संभले. कंपनी के शेयरों में 8.54 फीसदी की बढ़त देखने को मिली.
इसके अलावा यस बैंक, इंडियन ऑयल कंपनी, रिलायंस और हीरो मोटो कॉर्प के शेयर टॉप गेनर में शामिल रहे.
विकास जोशी