चौतरफा बिकवाली से टूटा बाजार, सेंसेक्स 137 अंक गिरकर बंद

पिछले तीन दिनों से लगातार शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हो रहा है. गुरुवार को भी चौतरफा बिकवाली के चलते यह सिलसिला जारी रहा. इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन सेंसेक्स जहां 137.10 अंकों की गिरावट के साथ 34,046.94 के स्तर पर बंद हुआ.

Advertisement
शेयर बाजार शेयर बाजार

विकास जोशी

  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST

पिछले तीन दिनों से शेयर बाजार लगातार गिरावट के साथ बंद हो रहा है. गुरुवार को भी चौतरफा बिकवाली के चलते यह सिलसिला जारी रहा. इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन सेंसेक्स जहां 137.10 अंकों की गिरावट के साथ 34,046.94 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 34.50 अंकों की गिरावट के साथ 10,458.35 के स्तर पर रहा.

गुरुवार को भी पीएसयू बैंकों के शेयरों में गिरावट जारी रही. एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और आईडीबीआई बैंकों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. हालांकि बीपीसीएल, कोल इंडिया और ऑरोफार्मा के शेयर टॉप गेनर में शामिल रहे.

Advertisement

पीएनबी के शेयर गिरे

पंजाब नेशनल बैंक में 11400 करोड़ रुपये का महाघोटाला सामने आने के बाद बैंक के शेयर संभलने का नाम नहीं ले रहे हैं. गुरुवार को भी पीएनबी के शेयरों में  0.35 फीसदी की गिरावट रही.

तेज रही शुरुआत

हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत की. वैश्व‍िक बाजार से मिले मजबूत संकेतों के चलते सुबह शेयर बाजार ने रफ्तार भरी. गुरुवार को सेंसेक्स 67.57 अंकों की बढ़त के साथ 34251 के स्तर पर खुला.

वहीं, निफ्टी ने भी 26.80 अंकों की रफ्तार भरी और यह 10519.65 के स्तर पर खुला. हालांकि शुरुआती कारोबार में पीएसयू बैंकों के शेयरों में कमजोरी नजर आई. इसके बाद बाजार में भी गिरावट का दौर शुरू हो गया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement