बाजार बंद: सेंसेक्स 340 अंक गिरा, निफ्टी 10030 पर पहुंचा

शुक्रवार को सेंसेक्स 300 अंक से भी ज्यादा गिरकर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी की बात करें तो इसमें भी गिरावट देखने को मिली है. इसकी वजह से यह 10 हजार के स्तर पर पहुंच गया है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI photo) प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI photo)

विकास जोशी

  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 10:26 AM IST

इस कारोबारी हफ्ते के आख‍िरी दिन शेयर बाजार ने गिरावट के साथ कारोबार समेटा है. शुक्रवार को सुबह लाल निशान के नीचे कारोबार की शुरुआत करने के बाद बाजार बंद भी गिरावट के साथ हुआ है.

शुक्रवार को सेंसेक्स 300 अंक से भी ज्यादा गिरकर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी की बात करें तो इसमें भी गिरावट देखने को मिली है. इसकी वजह से यह 10 हजार के स्तर पर पहुंच गया है.

Advertisement

कारोबार के आख‍िरी घंटों के दौरान हर सेक्टर में बिकवाली का मंजर दिखा. कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई है. लेक‍िन इससे भी निवेशकों का सेंटीमेंट मजबूत नहीं हुआ. इसके चलते बाजार लाल निशान के नीचे बंद हुआ.

सेंसेक्स 340.78 अंक गिरकर बंद हुआ है. इस गिरावट के साथ यह 33349.31 के स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा. निफ्टी की बात करें तो यह भी 94.90 अंक गिरा है. इस गिरावट के साथ यह 10030 के स्तर पर बंद हुआ है.

कारोबार खत्म होने के दौरान बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स, यूपीएल और टाइटन के शेयर टॉप गेनर में शामिल रहे. वहीं, यस बैंक, एक्स‍िस बैंक और जेएसडब्लू स्टील में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement