शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 106 और निफ्टी 24 अंक बढ़कर खुला

इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन की शेयर बाजार ने तेज शुरुआत की है. गुरुवार को मेटल और ऑटोमोबाइल कंपनियों के शेयरों में आई बढ़त ने बाजार को सहारा दिया है. इसके बूते दोनों सूचकांक हरे निशान के ऊपर खुले हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

विकास जोशी

  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 9:35 AM IST

इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन की शेयर बाजार ने तेज शुरुआत की है. गुरुवार को मेटल और ऑटोमोबाइल कंपनियों के शेयरों में आई बढ़त ने बाजार को सहारा दिया है. इसके बूते दोनों सूचकांक हरे निशान के ऊपर खुले हैं.

गुरुवार को सेंसेक्स 106.61 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 36480.05 के स्तर पर खुला है. वहीं, निफ्टी 24.40 अंक बढ़कर 11004.90 के स्तर पर कारोबार शुरू करने में सफल रहा है.

Advertisement

शुरुआती कारोबार में निफ्टी-50 पर ओएनजीसी, भारती एयरटेल और टाटा मोटर्स के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. इसके अलावा टेक महिंद्रा के शेयर भी हरे निशान के ऊपर कारोबार कर रहे हैं.

वहीं, बुधवार की बात करें तो सुबह शेयर बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत की. हालांकि बंद होने तक यह शुरुआत बनी न रह सकी और सेंसेक्स अपने ऊपरी स्तर से 400 अंक टूटा.

कारोबार खत्म होने के दौरान सेंसेक्स 146.52 अंकों की कटौती के साथ 36,373.44 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में 28 अंकों की गिरावट देखने को मिली. इस गिरावट के साथ यह 10,980.45 के स्तर पर बंद हुआ. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement