सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार का सफ़र लाल निशान के आस-पास आ के रुक गया. मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी में सीमित दायरे में ही कारोबार देखने को मिला. कारोबारी सत्र के आखिरी घंटे के दौरान भी बाजार की चाल सुस्त ही बनी रही.
कहां बंद हुआ शेयर बाजार?
सेंसेक्स 28 अंकों की गिरावट के बाद 27932.9 पर तो निफ्टी भी 6 अंकों की गिरावट के साथ 8454.1 पर बंद हुआ.
किसने की बढ़त?
कारोबारी दौर में आईटी, फार्मा और ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी नजर आई. दिग्गज शेयरों में कोल इंडिया, अंबुजा सीमेंट, बीपीसीएल, इंफोसिस, एचयूएल, बीएचईएल और हीरो मोटो के शेयरों में 3 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए.
किसने देखी गिरावट?
शेयर बाजार में कारोबार आज गिरावट के झूले में झूलता रहा. बाजार के इस सुस्त दौर में बैंकिंग शेयरों में बिकवाली देखने को मिली. पीएसयू बैंक इंडेक्स करीब 1 फीसदी टूट गया. वहीं बाजार में कारोबार के इस दौरान टाटा मोटर्स, हिंडाल्को, वेदांता, एसबीआई, टाटा स्टील और आईटीसी जैसे दिग्गज शेयर 3 फीसदी तक गिरकर बंद हुए.
aajtak.in