शेयर बाजार ने खोई चाल, सेंसेक्स निफ्टी 0.5 फीसदी तक गिरे

सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार में बीते दिन का ठीक उल्टा कथानक देखने को मिला. बीते कल जहां शेयर मार्केट ने आखरी घंटे में रफ़्तार पकड़ी थी गुरुवार को ठीक उलट आखिरी घंटे में सारी बढ़त खो दी और सेंसेक्स और निफ्टी करीब 0.50 फीसदी गिर कर बंद हुआ. हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी का रुझान देखने को मिला.

Advertisement
Bombay Stock Exchange (BSE) Bombay Stock Exchange (BSE)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 23 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार में बीते दिन का ठीक उल्टा कथानक देखने को मिला. बीते कल जहां शेयर मार्केट ने आखरी घंटे में रफ़्तार पकड़ी थी गुरुवार को ठीक उलट आखिरी घंटे में सारी बढ़त खो दी और सेंसेक्स और निफ्टी करीब 0.50 फीसदी गिर कर बंद हुआ. हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी का रुझान देखने को मिला.

Advertisement

कहां बंद हुआ बाजार?
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 134.09 अंक यानि 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 28,370.84 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 43.70 अंक मतलब 0.51 फीसदी गिरकर 8589.80 के स्तर पर लुढ़क गया.

कौन-कौन लुढ़का?
फार्मा, कैपिटल गुड्स, और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली नजर आई जिससे मार्केट पर जबरदस्त दबाव बना. कारोबार के इस दौरान ल्यूपिन, बजाज ऑटो, टाटा स्टील, जी एंटरटेनमेंट, एचयूएल और टीसीएस जैसे दिग्गज शेयरों में 6 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई.

किसने की बढ़त?
कंज्यूमर ड्युरेबल्स, ऑयल एंड गैस, ऑटो और रियल्टी शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली. वहीं कारोबार के दौरान केर्न इंडिया, टाटा मोटर्स, डॉ रेड्डीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पीएनबी, मारुति सुजुकी और हिंडाल्को जैसे दिग्गज शेयरों में 7 फीसदी की मजबूती भी देखने को मिली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement