देश के प्रमुख शेयर बाजारों में गुरुवार को शुरुआती कारोबार की तेजी के बाद बिकवाली हावी होती देखी जा रहा है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह लगभग 9.32 बजे 240.43 अंकों की तेजी के साथ 27,752.69 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 71.05 अंकों की तेजी के साथ 8,420.50 पर कारोबार करते देखे गए थे. पहले एक घंटे के कारोबार के बाद सेंसेक्स महज 150 अंकों की बढ़त पर है वहीं निफ्टी भी लगभग 43 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 122.99 अंकों की तेजी के साथ 27,635.25 पर खुला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 35.00 अंकों की तेजी के साथ 8,384.45 पर खुला.
एशियाई बाजारों में लौटी रिकवरी
गुरुवार की तेज गिरावट के बाद शुक्रवार सुबह एशिया के प्रमुख शेयर बाजारों में मौजबूती लौटती दिखाई दी. एशिया के प्रमुख बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. जापान का बाजार निक्केई 0.71 फीसदी की बढ़त के साथ 20,538 के करीब पहुंच गया है. हैंग सेंग 0.30 फीसदी बढ़कर 23,987 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. स्ट्रेट्स टाइम्स में 1 फीसदी से अधिक की मजबूती देखी जा रही है. कोरियाई बाजार में कोस्पी .67 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. बहरहाल शंघाई कम्पोजिट 1 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है.
सपाट बंद हुए अमेरिकी बाजार
बुधवार को शुरुआती कमजोरी से उबरते हुए अमेरिकी बाजारों में रिकवरी देखने को मिली थी. लाल निशान से वापसी करते हुए प्रमुख मार्केट इंडेक्स सपाट बंद होने में कामयाब रहे. डाओ जोंस ने 200 अंकों की शुरुआती गिरावट से उबरते हुए 17,402 के स्तर पर बंद हुआ. एसएंडपी 500 इंडेक्स भी सपाट 2,086 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नैस्डेक 7.6 अंकों की बढ़त के साथ 5,044 के स्तर पर बंद हुआ.
aajtak.in