इस कारोबारी हफ्ते के दो ट्रेडिंग सेशन में तेजी बनाए रखने के बाद गुरुवार को बाजार की तेजी पर ब्रेक लग गया है. गुरुवार को पीएसयू बैंकों और रियल्टी शेयरों में बिकवाली से बाजार कमजोर हुआ है.
इसके चलते सेंसेक्स जहां 130 अंक की गिरावट के साथ 33,006 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी 41 अंक टूटकर 10,115 के स्तर पर बंद हुआ. इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन शेयर बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत की थी.
गुरुवार की सुबह बाजार ने यूएस फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दरों में बढ़ोतरी का बढ़त के साथ स्वागत किया. इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन सेंसेक्स 10.93 अंकों की बढ़त के साथ खुला. वहीं, निफ्टी भी 10.40 अंक बढ़कर 10,165.65 के स्तर पर खुला.
शुरुआती कारोबार में बाजार में मजबूती देखने को मिली. इस मजबूती के बूते सेंसेक्स में 130 से ज्यादा अंकों की बढ़त देखने को मिली. वहीं, निफ्टी भी कारोबार के शुरुआती घंटों में 35.65 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था.
लेकिन दोपहर में कारोबार के दौरान पीएसयू और रियल्टी शेयरों में बिकवाली बढ़ने लगी. इसकी वजह से शेयर बाजार कमजोर हुआ और बंद होने तक बाजार लाल निशान के नीचे आ गया.
विकास जोशी