इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत गिरावट के साथ करने के बाद दूसरे दिन भी घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का दौर रहा. मंगलवार को निफ्टी में जहां 38 अंकों की गिरावट रही. वहीं, सेंसेक्स भी 92 अंक नीचे आया है. इसकी वजह से निफ्टी 10,186.60 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, सेंसेक्स 32,941.87 के स्तर पर रहा.
एक्सिस बैंक टॉप गेनर
निफ्टी50 पर एक्सिस बैंक और रिलायंस के शेयर टॉप गेनर में शामिल हुए. इनके अलावा ऑटो शेयरों में भी तेजी देखने को मिली. बजाज ऑटो, बजाजफाइनेंस, हीरोमोटोकॉर्प समेत अन्य कंपनियों के शेयरों में भी उछाल देखने को मिला और ये हरे निशान के ऊपर रहे.
इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. हालांकि यह गिरावट मामूली थी. घरेलू बाजार के बंद होने तक यह गिरावट और बढ़ गई.
लगातार दूसरे दिन गिरा मार्केट
इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भी घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. मंगलवार को भी यही दौर जारी रहा. अक्टूबर में थोक महंगाई और खुदरा महंगाई दर में बढ़ोतरी को इसके लिए जिम्मेदार माना जा रहा है.
जस्ट डायल के शेयर भी फिसले
मंगलवार को जस्ट डायल के शेयरो ने अच्छी शुरुआत की. शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयरों में लगातार तेजी देखने को मिली. हालांकि बंद होने तक यह बढ़त बनी नहीं रह सकी और जस्ट डायल के शेयर टॉप गेनर से नीचे फिसल गए.
जस्ट डायल के शेयरों में उछाल के लिए गूगल के कंपनी का बिजनेस अधिग्रहण करने की खबरों को जिम्मेदार माना जा रहा है. इस हफ्ते की शुरुआत से ही कंपनी के शेयरों में यह उछाल नजर आ रहा था, लेकिन मंगलवार को यह बढ़त जारी नहीं रह सकी.
सोमवार को भी रहा गिरावट का दौर
इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत गिरावट के साथ करने के बाद घरेलू शेयर बाजार बंद भी गिरावट के साथ हुआ. सोमवार को बिकवाली बढ़ने से बाजार तेज गिरावट के साथ बंद हुआ.
सोमवार को निफ्टी जहां 97 अंकों की गिरावट के साथ 10224.95 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, सेंसेक्स में भी भारी गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 281 अंकों की गिरावट के साथ 33033.56 के स्तर पर बंद हुआ.
विकास जोशी