शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सत्र के अंत में 50 अंक की बढ़त के साथ 24,486 पर और निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 7,436 पर बंद हुआ.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 105.31 अंकों की तेजी के साथ 24,540.97 पर खुला और 50 अंक या 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 24,486 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 24,651 के ऊपरी और 24,434 के निचले स्तर को छुआ.
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 46.30 अंकों की तेजी के साथ 7,468.75 पर खुला और 14 अंक या 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 7,436 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,487 के ऊपरी और 7,421 के निचले स्तर को छुआ.
कारोबार के दौरान केर्न इंडिया, टाटा स्टील, सन फार्मा, अंबुजा सीमेंट, कोल इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी के शेयरों में बढ़त दर्ज हुई. वहीं, एलएंडटी. टाटा मोटर्स, ल्यूपिन, अदानी पोर्ट्स और एमएंडएम जैसे शेयरों में गिरावट दर्ज हुई.
स्वाति गुप्ता