शरद पवार की कार में इस नेता को देख चौंक गए लोग, जानें किस राजा के हैं वंशज

उदयनराजे भोंसले छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज हैं. फिलहाल वे सातारा सीट से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के सांसद हैं. भोसले की सातारा में अच्छी पकड़ मानी जाती है. यहां के स्थानीय लोग उन्हें राजा उदयन कहकर बुलाते हैं. वे महंगी कारों और बाइक्स के शौक़ीन हैं.

Advertisement
शिवाजी राजा के वंशज उदयन राजे भोसले के साथ शरद पवार का सफर चर्चा में है. शिवाजी राजा के वंशज उदयन राजे भोसले के साथ शरद पवार का सफर चर्चा में है.

आदित्य बिड़वई

  • ,
  • 05 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 9:17 AM IST

नेशनल कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सुप्रीमो शरद पवार भले ही राजनीति से दूरी बनाए हुए हैं, लेकिन कल एक ऐसे नेता के कारण वो सुर्ख़ियों में आ गए जो अक्सर उनकी ही पार्टी को कोसता रहता है. यही नहीं, उस नेता को पार्टी से बेदखल भी किया हुआ है. पार्टी और आलाकमान से बगावत के बावजूद वो नेता शरद पवार की कार में बैठा नज़र आया.

Advertisement

दरअसल, बुधवार को सांसद उदयनराजे भोंसले शरद पवार के साथ नजर आए. दोनों ने पुणे से सातारा तक का सफर एक ही गाड़ी में एक साथ किया. जब दोनों नेता गाड़ी से उतरे तो सभी दोनों को साथ देख चौंक गए.

यह बात जब पार्टी के अन्य नेताओं को पता चली तो चर्चाएं गर्म हो गई. इसके बाद उदयनराजे सातारा के सभी कार्यक्रमों में पवार के साथ ही दिखाई दिए. सभी निगाह इसी और लगी है कि विवादों के बावजूद दोनों नेता साथ कैसे आए और उनके बीच क्या चर्चा हुई होगी.

कौन हैं उदयन राजे भोसले

उदयनराजे भोंसले छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज हैं. फिलहाल वे सातारा सीट से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के सांसद हैं. भोसले की सातारा में अच्छी पकड़ मानी जाती है. यहां के स्थानीय लोग उन्हें राजा उदयन कहकर बुलाते हैं. वे महंगी कारों और बाइक्स के शौक़ीन हैं.

Advertisement

पवार के लिए बोल चुके हैं अपशब्द

उदयनराजे भोसले का विवादों से पुराना नाता रहा है. एक चुनावी सभा के दौरान उन्होंने अपने ही पार्टी के आलाकमान. यानी कि शरद पवार को अपशब्द कहे थे. इसके अलावा वे एक बिजनेसमैन को धमकाने के आरोप में भी अरेस्ट हो चुके हैं. यही नहीं, उन पर एक सरकारी अफसर को पीटने का भी आरोप है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement