पवार का तंज, मोदीजी के सांसद ही नोटबंदी का उड़ाते हैं मजाक

नोटबंदी को लेकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने पीएम मोदी पर तंज कसा. पवार ने कहा कि सत्ता में जो सांसद हैं वही नरेंद्र मोदी के नोटबंदी फैसले का मजाक उड़ाते हैं.

Advertisement
शरद पवार शरद पवार

पंकज खेळकर

  • मुंबई,
  • 18 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:51 PM IST

नोटबंदी को लेकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने पीएम मोदी पर तंज कसा. पवार ने कहा कि सत्ता में जो सांसद हैं वही नरेंद्र मोदी के नोटबंदी फैसले का मजाक उड़ाते हैं. पवार की मानें तो सत्तारूढ़ सांसद ही कहते हैं कि मोदीजी जो सोने और प्रॉपर्टी पर कार्रवाई करने वाले हैं इसे देखकर तो यही लगता है कि ये हमारी आखिरी पारी है.

Advertisement

दरअसल महाराष्ट्र के पिम्परी चिंचवड में हुए राज्यस्तरीय शिक्षकेत्तर अधिवेशन में अपने भाषण के दौरान शरद पवार ने पूछा कि कैशलेस ट्रांजेक्शन को लेकर क्या सरकार सुरक्षा की गारंटी देगी? उन्होंने कहा कि आम जनता को पैसे नहीं मिल रहे हैं जबकि करोड़ों रुपये छापों में रोज पकड़े जा रहे हैं.

चुटकी लेते हुए शरद पवार ने पूछा कि क्या नोटों के पैर निकल आए हैं जो हर जगह बरामद हो रहे हैं. उन्होंने केंद्र से जवाब मांगते हुए कहा कि सरकार को अब लोगों को बताना चाहिए कि कालाधन बाहर लाने की ये मुहिम कहां तक सफल हुई.

इसके अलावा संसद के कामकाज के 50 साल पूरे करने वाले शरद पवार ने अपने कार्यकाल का लेखा-जोखा भी पेश किया. उन्होंने कहा कि खेत में काम करने वाले बैल को भी पोले की दिन छुट्टी दी जाती है, उसको सजाकर बारात निकाली जाती है. लेकिन इन 50 सालों में हमने एक भी दिन छुट्टी नहीं ली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement