शनि अमावस्या के शुभ संयोग का उठाएं लाभ, होगा कल्याण

आज शनि अमावस्या है और आज के दिन शनि देव की आराधना से आपके कष्ट दूर हो सकते हैं. आज की पूजा से कालसर्प योग, ढैय्या, साढ़ेसाती और शनि संबंधी समस्याओं से मुक्ति पाई जा सकती है.

Advertisement
शनिदेव शनिदेव

अनुज कुमार शुक्ला

  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

आज शनि अमावस्या है. इस बार ये अमावस्या विशेष संयोग लेकर आई है. ये अमावस्या शनिदेव की कृपा पाने के लिए विशेष लाभकारी है. इस बार ये अमावस्या विशेष संयोग लेकर आ रही है. इस दिन विशाला नक्षत्र में शोभन योग है. यह योग यदि शनिवार के दिन हो तो इससे उस दिन का, तिथि और नक्षत्र का प्रभाव कई गुना अधिक बढ़ जाता है. इसके पहले शनि अमावस्या पर शोभन योग वर्ष 1987 में बना था.

Advertisement

शनिदेव हमारे जीवन पर कई तरह से असर डालते हैं और अक्सर उनकी शक्ति को ना पहचानने वाले उनके बुरे प्रकोप का शिकार हो जाते है. वहीं शनि अमावस्या के दिन पूजा-पाठ करने से आपको शनि की विशेष कृपा मिलेगी.

30 साल बाद शनि अमावस्या पर बन रहा है शुभ संयोग, उठाएं लाभ

शनि अमवस्या के दिन ऐसे करें पूजन

मनुष्य को सरसों का तेल, उड़द, काला तिल, देसी चना, कुलथी गुड शनियंत्र, और शनि संबंधी समस्त पूजन सामग्री अपने ऊपर वार कर शनिदेव के चरणों में चढ़ाकर शनिदेव का तैलाभिषेक करना चाहिए.

इन 6 जगहों पर विराजमान हैं शनिदेव...

30 साल बाद शनि अमावस्या पर बन रहा है शुभ संयोग

इस बार शनि अमावस्या पर पूरे 30 साल बाद शुभ संयोग बन रहा है. यह योग दान-पुण्य से लेकर बाजार से खरीदी और नए कार्यों की शुरुआत के लिए शुभ माना जाता है.

Advertisement

शनि की चाल का क्या रहेगा प्रभाव

ऐसे होगा दुखों का निवारण

शनिदेव की पूजा करने से कष्टों का निवारण होता है क्योंकि वह व्यक्ति के कर्मों के अनुसार फल देते हैं. वहीं आज शनि अमवस्या का दिन काफी शुभ और लाभकारी है. अगर आप अपने जीवन में दुखों से मुक्ति चाहते हैं, तो शनि मंदिर पर जाकर शनि स्त्रोत का पाठ करें. पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं और तिल के तेल का दीपक लगाएं. साथ ही रोगियों को भोजन करवाएं और गरीबों को तेल, जूते-चप्पल, कंबल दान करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement