दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वार्न ने न्यू ईयर का स्वागत खास अंदाज में किया. उन्होंने सुपरमैन बनकर नए साल को गले लगाया. वार्न ने सोशल नेटवर्किंट साइट्स पर दोस्तों के साथ सुपरहीरोज की पोशाक में खिंची तस्वीरें शेयर की और लोगों को नए साल की बधाई दी.
वार्न के साथ मशहूर फोटोग्राफर और मॉडल रोसाना फराकी कैटवुमन और मशहूर मॉडल क्रिस्टी ली वंडर वुमन की ड्रेस में हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में 708 विकेट लेने वाले 45 वर्षीय वार्न ने इंस्टाग्राम पर नए साल की बधाई के मेसेज के साथ यह तस्वीर साझा की है.
वार्न ने ट्वीट्स किएः
aajtak.in