एडवेंचर में तब्दील हुई 'शमिताभ' की शूटिंग

आर.बाल्की की फिल्म शमिताभ बॉलीवुड की ऐसी पहली फिल्म बन गई है जिसकी शूट फिनलैंड में की जाएगी. लेकिन फिल्म की शूटिंग के दौरान ऐसा वाकया हुआ कि माहौल एडवेंचर वाला बन गया.

Advertisement
धनुष धनुष

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2014,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST

आर.बाल्की की फिल्म 'शमिताभ' बॉलीवुड की ऐसी पहली फिल्म बन गई है जिसकी शूट फिनलैंड में की जाएगी. फिल्म की कास्ट और क्रू लैपलैंड में शूट कर रहे हैं जो फिनलैंड का बहुत बड़ा क्षेत्र है, इसे सैंटा क्लॉज की जमीन के नाम से भी जाना जाता है. इस लोकेशन को अभी तक किसी हिंदी फिल्म में इस्तेमाल नहीं किया गया है. धनुष और फिल्म का क्रू पिछले दस दिनों से वही हैं और फिल्म के हाईलाइट सीन की शूटिंग की जा रही है.

लेकिन शूटिंग के दौरान एक बड़ा ही दिलचस्प वाकया भी हुआ. बर्फीली पहाड़ियों के बीच शूटिंग पूरी टीम के लिए एडवेंचर टास्क में तब्दील हो गई. ऐसा बर्फीले तूफान की वजह से हुआ. तूफान से कोई भी वाहन या हेलीकॉप्टर वहां तक नहीं जा सकता था. क्रू को बिना किसी मदद के माइनस आठ डिग्री सेल्सियस में समय गुजारना पड़ा. लेकिन फिर पूरी टीम ने निकलने का फैसला किया और धनुष, बाल्की, कोरियोग्राफर बॉस्को और सीजर समेत 33 लोगों ने दस किलोमीटर का सफर पैदल तय किया और देर रात तीन बजे ठिकाने पर पहुंचे. सारे इक्विप्मेंट भी टीम के लोगो को ढोने पड़े. बाल्की कहते हैं, “सब ठीक-ठाक है. यह हम सब के लिए एडवेंचर जैसा था. यह बहुत चुनौतीपूर्ण था और हम कभी इसे नहीं भूलेंगे.”

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement