'रॉक ऑन 2' का टीजर देखकर भावुक हुए श्रद्धा कपूर के पिता शक्ति कपूर

दिल्ली में हाल ही में अपनी फिल्म के म्यूजिक लॉन्च पर पहुंचे शक्ति कपूर ने कहा कि वह बेटी श्रद्धा कपूर की फिल्म 'रॉक ऑन 2' का टीजर देखकर भावुक हो गए.

Advertisement
शक्ति कपूर और श्रद्धा कपूर शक्ति कपूर और श्रद्धा कपूर

स्वाति रस्तोगी

  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST

साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म 'रॉक ऑन' तो आपको याद ही होगी. फिल्म की सिंपल लेकिन बेहतरीन कहानी, सुपरहिट म्यूजि‍क और दमदार अदाकारी ने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी. फिल्म 'रॉक ऑन' ने फरहान अख्तर को बतौर एक्टर, सिंगर पहचान भी दिलाई. करीब 8 साल बाद एक बार फिर वही दीवानगी, म्यूजि‍क को लेकर वही क्रेज पर्दे पर एक्सपीरियेंस करने के लिए तैयार हो जाइए.

Advertisement

फिल्म 'रॉक ऑन 2' जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक देने वाली है. फिल्म का टीजर सोमवार को सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया. महज एक दिन में फिल्म के टीजर को फैन्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. एक बार फिर प्राची देसाई, पूरब कोहली, अर्जुन रामपाल और फरहान अख्तर की पूरी टीम मिल कर पर्दे पर अपना म्यूजिक मैजिक दिखाने के लिए तैयार हैं. लेकिन रॉक ऑन 2 में थोड़ा ट्विस्ट है. ट्विस्ट ये कि फिल्म में अपनी अदाओं के साथ-साथ अपनी आवाज का भी जादू बिखेरेंगी श्रद्धा कपूर जो फिल्म के टीजर में बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रहीं हैं. श्रद्धा के फैन्स उनके इस बदले-बदले लुक को देखकर खासे उत्साहित हैं. लेकिन फैन्स के अलावा कोई और भी है जो श्रद्धा के इस अवतार से खासा खुश है. वो कोई और नहीं बल्कि उनके पि‍ता शक्ति कपूर हैं.

Advertisement

दरअसल अपनी फिल्म के म्यूजि‍क लॉन्च के मकसद से दिल्ली आए शक्ति भावुक हो गए. उन्होंने बताया 'कल ही 'रॉक ऑन 2' का टीजर लॉन्च हुआ है, श्रद्धा अभी अमेरिका में शूटिंग कर रही है, जाने से पहले उसने मुझे लिंक भेजा था, उसने फिल्म में 4 गाने गाए हैं लेकिन टीजर में 2 लाइन हैं अभी, लेकिन आधे से ज्यादा प्रोमो में मेरी बेटी है, मैं बहुत खुश हूं उसके लिए'.

शक्ति कपूर तीन दशक से भी ज्यादा समय से फिल्मों में एक्टिव हैं लेकिन अभी तक पापा और बेटी किसी भी फिल्म में साथ स्क्रीन शेयर करते नजर नहीं आए. बेटी के साथ काम करने के लिए बेताब दिखे शक्ति ने बताया, 'फिल्म तीन पत्ती में श्रद्धा के साथ मेरा एक छोटा सीन था लेकिन कोई बड़ी फिल्म अभी तक साथ में नहीं की है. एक फिल्म आ रही है जिसका नाम है 'हसीना', उस फिल्म में श्रद्धा हसीना का रोल करेंगी और मेरा बेटा सिद्धार्थ पर्दे पर भी उसके भाई के रोल में नजर आएगा. एक बाप के लिए इससे बड़ी खुशी क्या हो सकती है कि ढाई घंटे तक अपने बच्चों को पर्दे पर देखे'.

पापा शक्ति कपूर ही की तरह श्रद्धा के फैन्स भी बाप-बेटी की इस जोड़ी को एक साथ फिल्म में देखने के लिए बेताब हैं. फिलहाल शक्ति के अलावा श्रद्धा के चाहने वालों को भी फिल्म 'रॉक ऑन 2' का इंतजर है जो कि नंवबर के महीने में रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement