शाहरुख खान के घुटने की सर्जरी कामयाब

बॉलीवुड में किंग खान के नाम से चर्चित शाहरुख खान के बाएं पैर के घुटने की सर्जरी गुरुवार को हुई है. डॉक्टरों ने बताया कि सर्जरी सफल रही है और शाहरुख को तीन-चार दिन आराम करना होगा.

Advertisement
शाहरुख खान (फाइल फोटो) शाहरुख खान (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 21 मई 2015,
  • अपडेटेड 8:14 PM IST

बॉलीवुड में किंग खान के नाम से चर्चित शाहरुख खान के बाएं पैर के घुटने की सर्जरी गुरुवार को हुई है. डॉक्टरों ने बताया कि सर्जरी सफल रही है और शाहरुख को तीन-चार दिन आराम करना होगा.

शाहरुख की सर्जरी करने वाले डॉ. संजय देसाई ने कहा, 'उनकी सर्जरी को ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंजाम दिया गया. वे घुटने के दर्द और सूजन से कई महीनों से परेशान चल रहे थे. पिछले कुछ सालों से आई चोटों की वजह से यह दिक्कत पैदा हुई थी. शाहरुख को शुक्रवार को अस्पताल से घर भेज दिया जाएगा.'

Advertisement

उन्होंने बताया कि शाहरुख पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद ही शूटिंग कर सकेंगे. शाहरुख की जल्द ही तीन फिल्में 'फैन', 'दिलवाले' और 'रईस' रिलीज होंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement