शाहरुख खान के दीवानों को अब उनकी अगली फिल्म 'फैन' का इंतजार है. खबरों की मानें, तो फैन की रिलीज डेट अब बकरीद तक बढ़ा दी गई है. फैन को पहले 14 अगस्त को रिलीज होना था.
फैन फिल्म के डायरेक्टर मनीष शर्मा और प्रोडूसर आदित्य चोपड़ा फिल्म के लिए स्पेशल VFX का प्रयोग करना चाह रहे हैं, जिसकी वजह से रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है. एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक, आदित्य चोपड़ा, शाहरुख खान और डायरेक्टर मनीष शर्मा चाहते हैं कि फिल्म को 23 सितंबर को बकरीद के मौके पर रिलीज किया जाए.
हालांकि इस खबर की पुष्टि अभी यशराज बैनर या शाहरुख की तरफ से नहीं की गई है. सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान भी ईद-उल-फितर पर रिलीज होगी. यानी ये तय मानिए कि बॉलीवुड के दो खान अपनी-अपनी फिल्म के लिए ईद को ईदी लेने के लिए तैयार हैं.
aajtak.in