बॉलीवुड के लिए इस साल की शुरुआत अन्य वर्षों की तरह ही हुई थी कि कौन सी बड़ी फिल्म कब रिलीज हो रही है. और इसी के साथ चर्चा थी कि इस साल ईद पर शाहरुख और सलमान का आमाना सामना होगा.
जहां शाहरुख इस मौके पर 'रईस' रिलीज करना चाहते थे वहीं सलमान, जो हर साल ईद पर अपनी एक बड़ी फिल्म रिलीज करते हैं, 'सुल्तान' के साथ तैयारी में थे. बॉलीवुड में दोनों के क्लैश की जबर्दस्त चर्चा थी.
हालांकि फिल्मी पंडित इस क्लैश को दोनों ही स्टार्स के लिए फायदे का सौदा नहीं बता रहे थे. यहीं से उम्मीद जगी थी कि कोई एक अपनी फिल्म के साथ कदम पीछे लगा.
बहरहाल इस मामले में कहा यही जा रहा है कि शाहरुख ने
सलमान को 'ईदी' देते हुए अपनी फिल्म रिलीज
टाल दी है. अब यह 2017 में आएगी, क्योंकि
अगस्त के बाद भी बड़ी तारीखें अन्य स्टार्स पहले
ही बुक कर चुके हैं. बता दें कि 'रईस' में
शाहरुख के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी और
पाकिस्तान की एक्ट्रेस माहिरा खान हैं.
मेधा चावला