टल गई 'रईस' की रिलीज, तो क्या अब 2017 में आएगी

बॉक्स ऑफिस पर 'करण अर्जुन' का क्लैश अब शायद न हो. चर्चा है कि 'रईस' की रिलीज टल गई है.

Advertisement
'रईस' से पहले आएगी 'सुल्तान' 'रईस' से पहले आएगी 'सुल्तान'

मेधा चावला

  • मुंबई,
  • 25 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST

बॉलीवुड के लिए इस साल की शुरुआत अन्य वर्षों की तरह ही हुई थी कि कौन सी बड़ी फिल्म कब रिलीज हो रही है. और इसी के साथ चर्चा थी कि इस साल ईद पर शाहरुख और सलमान का आमाना सामना होगा.

जहां शाहरुख इस मौके पर 'रईस' रिलीज करना चाहते थे वहीं सलमान, जो हर साल ईद पर अपनी एक बड़ी फिल्म रिलीज करते हैं, 'सुल्तान' के साथ तैयारी में थे. बॉलीवुड में दोनों के क्लैश की जबर्दस्त चर्चा थी.

Advertisement

हालांकि फिल्मी पंडित इस क्लैश को दोनों ही स्टार्स के लिए फायदे का सौदा नहीं बता रहे थे. यहीं से उम्मीद जगी थी कि कोई एक अपनी फिल्म के साथ कदम पीछे लगा.

बहरहाल इस मामले में कहा यही जा रहा है कि शाहरुख ने सलमान को 'ईदी' देते हुए अपनी फिल्म रिलीज टाल दी है. अब यह 2017 में आएगी, क्योंकि अगस्त के बाद भी बड़ी तारीखें अन्य स्टार्स पहले ही बुक कर चुके हैं. बता दें कि 'रईस' में शाहरुख के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी और पाकिस्तान की एक्ट्रेस माहिरा खान हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement