बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के टूथपेस्ट में क्या नमक है? यह सवाल शाहरुख के फैन्स को काफी परेशान करने वाला है और एक फैन ने तो उनसे इसके बारे में पूछ ही लिया.
आने वाली फिल्म 'फैन' के स्टार शाहरुख से उनकी एक फैन अक्षिता गांधी ने ट्विटर पर सवाल किया, 'शाहरुख, क्या आपके टूथपेस्ट में नमक है?' इस पर शाहरुख ने ट्वीट कर जवाब दिया, 'वो पता नहीं पर तेरी किसी चीज में मिर्ची जरूर है.'
शाहरुख की इस साल 'दिलवाले' फिल्म रिलीज होने वाली है.
इनपुट: भाषा
aajtak.in