हो सकती है शाहरुख की टीवी पर वापसी, सलमान को देंगे टक्कर

शाहरुख खान के फैन्स के लिए खुशखबरी है. 'रईस' के ट्रेलर में 'बादशाह' का दमदार अंदाज देखकर उत्साहित हैं तो ये जानना भी आपके लिए जरूरी है...

Advertisement
शाहरुख खान शाहरुख खान

मेधा चावला

  • मुंबई,
  • 08 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST

शाहरुख के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर. खबर फिल्मी दुनिया से नहीं बल्कि छोटे पर्दे से. जल्द शाहरुख छोटे पर्दे पर वापसी करने वाले हैं. शाहरुख के चाहने वाले जितने फिल्मों मे हैं उससे कहीं ज्यादा लोग उन्हें छोटे पर्दे पर देखना पसंद करते हैं.

दिल्ली में युवराज-हेजल का ग्रैंड रिसेप्शन, देखें इस कपल की पहली तस्वीर...

इससे पहले भी शाहरुख 'बिग बॉस' और 'क्या आप पांचवी पास हैं' को होस्ट कर चुके हैं. इस बार शाहरुख 'स्टार' के साथ एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं और उसी से छोटे पर्दे पर लौटेंगे. वैसे 'स्टार' इस प्रोजेक्ट के बारे में चर्चा करने से बच रहा है लेकिन ये शो नॉन-फिक्शन होगा.

Advertisement

श्रद्धा नहीं इनसे आ‍श‍िकी कर रहे हैं आदित्य रॉय कपूर...

शो प्रोडक्शन हाउस 'फ्रीमेंटल' के तहत बन रहा है. शाहरुख और उनकी टीम 9 दिसम्बर, 2016 को अपना पहला प्रोमो शूट करने वाली है. ये प्रोमो यशराज फिल्म स्टूडियो में शूट किया जाएगा.

तो शाहरुख के फैन दिल थामकर बैठ जाएं, जल्द ही वो छोटे पर्दे पर छाने आने वाले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement