शाहरुख की जीरो के 2 पोस्टर र‍िलीज, व्हील चेयर पर द‍िखीं अनुष्का

जीरो फिल्म की चर्चा लंबे समय से हो रही है. इसमें शाहरुख का बौना दिखना सबसे बड़ा आकर्षण है.

Advertisement
जीरो पोस्टर जीरो पोस्टर

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:05 AM IST

शाहरुख खान की अगली फ‍िल्म जीरो र‍िलीज के लिए तैयार है. इसके 2 पोस्टर जारी किए गए हैं. एक में शाहरुख खान बौने दिखे हैं और कटरीना कैफ संग रोमांस कर रहे हैं, वहीं दूसरे में अनुष्का शर्मा संग दिखे हैं.

जीरो फिल्म की चर्चा लंबे समय से हो रही है. इसमें शाहरुख का बौना दिखना सबसे बड़ा आकर्षण है. उनका एक सॉन्ग वीडियो भी सामने आ चुका है. बताया जा रहा है कि इस फिल्म का ट्रेलर शाहरुख अपने जन्मदिन पर 2 नंवबर को रिलीज करेंगे. इससे पहले ही ' जीरो ' का  2 पोस्टर शाहरुख ने शेयर किए हैं.

Advertisement

फिल्म के एक पोस्टर में शाहरुख-अनुष्का के साथ एंजॉय कर रहे हैं. पोस्टर में अनुष्का व्हील चेयर पर बैठी नजर आ रही हैं जबकि शाहरुख खान व्हीलचेयर के हैंडल पर बैठे हैं. बताया जा रहा है कि पोस्टर का बैकग्राउंड दिल्ली के कनॉट प्लेस का है.  यह भी कहा गया है कि अनुष्का शर्मा दिव्यांग लड़की की भूमिका में होंगी, जबकि शाहरूख एक बौने के रोल में. शाहरुख-अनुष्का पहले रब ने बना दी जोड़ी, जब तक है जान में नजर आए हैं.

पोस्टर शेयर करते हुए डायरेक्टर आनंद एल. राय ने लिखा है कि जिंदगी में दुख रहने के कई कारण हैं, लेकिन खुश रहने के लिए बस एक ही वजह है... जब कोई प्यार से कहे कि हंस दो, तो हंस दो... मेरी कहानी का हंसता हुआ चेहरा..

अन्य पोस्टर में कटरीना बौने शाहरुख को किस कर रही हैं. ये फिल्म अपने इसी अनोखे अंदाज के लिए चर्चा में है. फ‍िल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement