शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह का टीज़र रिलीज़ हो चुका है. शाहिद कपूर ने इस फिल्म के साथ ही अपने आपको कंफर्ट जोन से बाहर निकाला है. दरअसल शाहिद कपूर रियल लाइफ में ड्रिंक या स्मोक नहीं करते हैं, लेकिन उन्होंने इस फिल्म में एक शराबी सर्जन का किरदार निभाया है जो शराब, सिगरेट और कोकीन जैसे नशों में डूबा रहता है.
शाहिद कपूर जानते हैं कि ये सब उनके लिए आसान नहीं था. इससे पहले भी वे फिल्म उड़ता पंजाब में एक ड्रग एडिक्ट रॉकस्टार की भूमिका निभा चुके हैं. आमतौर पर अपनी सिक्स पैक एब्स में दिखने वाले शाहिद ने "कबीर सिंह" के लिए अपना वजन बढ़ाया है और वे थोड़े आउट ऑफ शेप लग रहे हैं. शाहिद ने इसी बात को एक इंस्टाग्राम पोस्ट के सहारे अपने फैंस के साथ साझा की है.
बता दें कि कबीर सिंह एक ऐसे शख्स की कहानी है, जो पेशे से डॉक्टर है. लेकिन थोड़ा सनकी है और अड़ियल भी. कबीर सिंह एक पागल प्रेमी और एक विद्रोही भी है. कबीर सिंह 2017 में आई तेलुगू ब्लॉकबस्टर फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का ऑफिशियल रीमेक है. अर्जुन रेड्डी में विजय देवेरकोंडा और शालिनी पांडे लीड रोल में थे. अर्जुन रेड्डी को साउथ में बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला था.
अर्जुन रेड्डी का निर्देशन संदीप वांगा ने किया था. इसके हिंदी वर्जन कबीर सिंह को भी संदीप वांगा ने ही निर्देशित किया है. ये फिल्म 31 जून को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. शाहिद कपूर के प्रशंसक अभी से फिल्म की तारीफ़ कर रहे हैं.
aajtak.in