मीरा राजपूत-पंकज कपूर की मौजूदगी में शाहिद कपूर ने मनाया बर्थडे, काटा केक

शाहिद कपूर ने पत्नी मीरा राजपूत और पिता पंकज कपूर के साथ चंडीगढ़ में अपना 39 वां जन्मदिन मनाया. केक काटते हुए उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

Advertisement
पत्नी मीरा राजपूत संग शाहिद कपूर पत्नी मीरा राजपूत संग शाहिद कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर एक्टर को हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं. शाहिज कपूर ने अपने 39वें जन्मदिन पर पत्नी मीरा राजपूत और पिता पंकज कपूर की मौजूदगी में केक काटा है. शाहिद अपना 39वां जन्मदिन चंडीगढ़ में मना रहे हैं. वे अपनी अपकमिंग फिल्म जर्सी की शूटिंग के सिलसिले में चंडीगढ़ में हैं. केक काटते हुए शाहिद कपूर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

Advertisement

वायरल हो रहे वीडियो में शाहिद कपूर मोमबत्तियां फूंकते और केक काटते नजर आ रहे हैं. उनकी साइड में मीरा राजपूत और पंकज कपूर तालियां बजा रहे हैं. इससे पहले मीरा राजपूत ने सोशल मीडिया पर हसबेंड और बर्थडे बॉय शाहिद कपूर संग एक फोटो शेयर की. लव ऑफ माए लाइफ को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं.

शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर ने भी शाहिद के बर्थडे पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. ओजी मेरे बड़े मियां, हैपी बर्थडे भाईजान. जर्सी मूवी की बात करें तो एक्टर इस फिल्म में एक बार फिर से पिता पंकज कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगे. फिल्म शानदार के बाद दोनों एक बार फिर से किसी फिल्म में साथ काम करते नजर आएंगे. फिल्म में मृणाल ठाकुर भी एक अहम रोल में नजर आएंगी.

Advertisement

चॉकलेटी चेहरे वाले शाहिद कपूर को नेगेटिव किरदारों ने बनाया बॉलीवुड में स्टार

Bollywood Reaction on Delhi Violence: CAA को लेकर हुई हिंसा से गुस्से में बॉलीवुड, अनुराग कश्यप बोले- शर्म आती है

शूटिंग के दौरान घायल हो गए थे शाहिद

जर्सी 28 अगस्त, 2020 को रिलीज की जाएगी. ये फिल्म एक तेलुगु मूवी का ऑफिशियल रीमेक है. फिल्म की शूटिंग के दौरान शाहिद गंभीर रूप से घायल हो गए थे.स्वास्थ होने के बाद वे फिर से फिल्म की शूटिंग के लिए चंडीगढ़ में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement