शरजील पर शाहीन बाग के लोग बोले- कोई मास्टरमाइंड नहीं, महिलाएं चला रहीं आंदोलन

दिल्ली के शाहीन बाग में आजादी के नारों के बीच एक वायरल वीडियो ने दिल्ली का सियासी पारा आसमान पर पहुंचा दिया है. इस वीडियो पर शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने अपना आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि इस प्रदर्शन की कोई आयोजन समिति नहीं है.

Advertisement
शाहीन बाग में CAA के खिलाफ प्रदर्शन के 42 दिन पूरे (फोटो-PTI) शाहीन बाग में CAA के खिलाफ प्रदर्शन के 42 दिन पूरे (फोटो-PTI)

मिलन शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:21 AM IST

  • शरजील के बयान पर शाहीन बाग से जारी हुआ आधिकारिक बयान
  • बयान में कहा गया 26 जनवरी को 43 दिन का हो जाएगा प्रदर्शन

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्र शरजील इमाम के बयान पर अब शाहीन बाग के लोगों का जवाब भी आ गया है. शाहीन बाग का कहना है कि किसी एक व्यक्ति को प्रदर्शन का आयोजक नहीं कहा जा सकता है. हम ऐसे किसी भी बयान से खुद को अलग करते हैं. हम फिर से कहते हैं कि शाहीन बाग में कोई आयोजन समिति नहीं है. शाहीन बाग के लोगों का कहना है कि इस प्रदर्शन का कोई मास्टरमाइंड नहीं है. इस आंदोलन को महिलाएं चला रही हैं.

Advertisement

43 दिन का होने जा रहा है शाहीन बाग का प्रदर्शन

शाहीन बाग से जारी हुए बयान के मुताबिक 26 जनवरी को उनका विरोध प्रदर्शन 43 दिन लंबा हो जाएगा. इन 43 दिनों में शाहीन बाग ने लाखों लोगों को उनके आंदोलन से जुड़ते देखा. बयान में आगे कहा गया है कि कोई भी इस प्रोटेस्ट का एकमात्र आयोजक नहीं हो सकता भले ही वह शरजील इमाम ही क्यों न हो.

यह भी पढ़ेंः शरजील इमाम के वीडियो पर भड़की BJP, संबित बोले-ये शाहीन बाग नहीं, तौहीन बाग है

महिलाएं ही चला रही हैं शाहीन बाग का प्रदर्शन

आधिकारिक बयान में आगे यह भी स्पष्ट किया गया है कि यह प्रदर्शन शाहीन बाग की महिलाओं द्वारा चलाया जा रहा है. और उन महिलाओं की आवाज को किसी और की कहानी से जोड़ कर देखना गलत होगा. बयान में अपील की गई है कि लोग किसी भी तरह की धारणा से प्रभावित न हों कि शाहीन बाग का कोई एक 'मास्टर माइंड' है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः भड़काऊ वायरल वीडियो पर शरजील इमाम पर शिकंजा, अलीगढ़-असम में एफआईआर दर्ज

शाहीन बाग का न कोई नेता है और न ही कोई आयोजक

उन्होंने आगे कहा है कि इस विरोध प्रदर्शन की आवाज आपको शाहीन बाग के टेंट में ही मिलेगी जहां हम लगातार सरकार के बेरहम कानून और प्रयासों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. बयान के अंत में ऐसे किसी भी बयान से खुद को अलग करने की बात कही गई है कि शाहीन बाग काी कोई आयोजन समिति है. बयान के मुताबिक शाहीन बाग की न ही कोई आयोजन समिति है, न कोई नेता है और न ही को विशेष आयोजक.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement