शाहरुख बेटे अबराम के लिए पागल हैं: गौरी खान

सुपरस्‍टार शाहरुख खान की पत्नी गौरी का कहना है कि उनके पति छोटे बेटे अबराम के लिए बिल्कुल पागल हैं. अबराम, शाहरुख और गौरी की तीसरी संतान हैं.

Advertisement
Actress Shahrukh with his son Abram Actress Shahrukh with his son Abram

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 12 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST

सुपरस्‍टार शाहरुख खान की पत्नी गौरी का कहना है कि उनके पति छोटे बेटे अबराम के लिए बिल्कुल पागल हैं. अबराम, शाहरुख और गौरी की तीसरी संतान हैं. पिछले साल मई में किंग खान की फैमिली का अहम हिस्‍सा बनने वाले इस क्‍यूट सरोगेसी बेबी के लिए शाहरुख क्रेजी हैं.

गौरी ने एक इंटरव्‍यू में अबराम के बारे में बताते हुए कहा, 'कोई भी उसे देखेगा, तो चुरा लेना चाहेगा. मैं मां हूं, इसलिए यह कहती हूं. अबराम तस्वीर में जैसे दिखते है, उससे कहीं ज्यादा प्यारे हैं और शाहरुख तो उनके लिए पूरी तरह से पागल हैं.'

Advertisement
शाहरुख के बेटे अबराम की पहली झलक

शाहरुख ने हाल ही में ईद-उल-अजहा पर अबराम के साथ अपनी तस्वीर ट्विटर पर शेयर की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement