'फैन' में वाणी कपूर के साथ रोमांस करेंगे शाहरुख खान?

शाहरुख खान नई अभिनेत्रियों के साथ कई फिल्में कर चुके हैं. आज बॉलीवुड की टॉप हीरोइंस में शुमार दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा को शाहरुख की फिल्मों में ही लॉन्च किया गया. अब खबर है कि 'शुद्ध देसी रोमांस' फेम एक्ट्रेस वाणी कपूर की भी लॉटरी लग सकती है.

Advertisement
Shah Rukh Khan, Vaani Kapoor Shah Rukh Khan, Vaani Kapoor

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2014,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST

शाहरुख खान नई अभिनेत्रियों के साथ कई फिल्में कर चुके हैं. आज बॉलीवुड की टॉप हीरोइंस में शुमार दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा को शाहरुख की फिल्मों में ही लॉन्च किया गया. अब खबर है कि 'शुद्ध देसी रोमांस' फेम एक्ट्रेस वाणी कपूर की भी लॉटरी लग सकती है.

इसमें शाहरुख का कितना हाथ है, यह अभी साफ नहीं हो पाया है. लेकिन एक प्रमुख अखबार के मुताबिक, यशराज प्रॉडक्शन की आने वाली फिल्म 'फैन' में शाहरुख खान के साथ वाणी कपूर को साइन किया गया है. बताया जा रहा है कि इस खबर को 'बैंड बाजा बारात' और 'शुद्ध देसी रोमांस' बनाने वाले मनीष शर्मा ही डायरेक्ट करेंगे.

Advertisement

खबर यह भी है कि इस रोल के लिए परिणीति चोपड़ा और अनुष्का शर्मा के नाम की भी चर्चा थी, लेकिन वाणी के नाम पर मुहर लगी. 'शुद्ध देसी रोमांस' से पहले वाणी 'बैंड बाजा बारात' की तमिल रीमेक फिल्म 'आहा कल्याणम' में काम कर चुकी हैं. माना जा रहा है कि फिल्म 'फैन' इस साल ही रिलीज हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement