28वीं मैरिज एनिवर्सरी पर शाहरुख ने गौरी के लिए लिखा इमोशनल नोट, कही ये बात

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने हाल ही में अपनी शादी की 28वीं सालगिरह मनाई. इस खास मौके पर उन्होंने पत्नी गौरी खान के साथ एक फोटो शेयर की. ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर के साथ उन्होंने इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया.

Advertisement
शाहरुख खान और गौरी खान (फोटो: इंस्टाग्राम) शाहरुख खान और गौरी खान (फोटो: इंस्टाग्राम)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 25 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 10:21 PM IST

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने हाल ही में अपनी शादी की 28वीं सालगिरह मनाई. इस खास मौके पर उन्होंने पत्नी गौरी खान के साथ एक फोटो शेयर की. ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर के साथ उन्होंने इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''हमेशा यही लगता है कि जैसे यह कल की ही बात हो. लगभग तीन दशक और तीन बच्चे. मेरे द्वारा बताई गई सभी परी कथाओं से परे, यह उतना ही खूबसूरत है जितना कि हो सकता है.''

Advertisement

बता दें कि शाहरुख ने 25 अक्टूबर, 1991 में गौरी से शादी की थी. दोनों की लव स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं है. दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ने के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी. यही दोनों के बीच दोस्ती हुई और कुछ समय बाद दोस्ती प्यार में बदल गई. इसके बाद दोनों ने शादी कर ली. दोनों के तीन बच्चे भी हैं जिनके नाम आर्यन, सुहाना और अबराम है.

शाहरुख खान ऐसे सेलिब्रेट करेंगे अपना जन्मदिन?

बता दें कि 2 नवंबर को शाहरुख खान का जन्मदिन है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान गौरी खान ने बताया कि इस बार शाहरुख कैसे अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे. गौरी खान ने मिस मालिनी वेबसाइट को बताया कि इस साल प्लान यही है कि वे घर पर रहें और शांति में अपना डिनर करने के बाद वे सिर्फ चिल करना चाहते हैं.

Advertisement

प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई फिल्म जीरो के बाद शाहरुख ने अपने नए प्रोजेक्ट का ऐलान नहीं किया है. फिलहाल मशहूर अमेरिकी होस्ट डेविड लेटरमैन के साथ उनके एक खास एपिसोड का प्रसारण शुक्रवार को नेटफ्लिक्स पर होने जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement