सुपरस्टार शाहरुख खान आज सुपरस्टार हैं क्योंकि उन्होंने अपने करियर में जीतोड़ मेहनत की है और वो फैन्स कमाए हैं जो उन्हें असल मायने में सुपरस्टार बनाते हैं. लेकिन अगर शाहरुख खान सुपरस्टार नहीं होते तो क्या होते? अगर वो इतने मशहूर नहीं होते तो क्या कर रहे होते? शाहरुख खान ने अपने #AskSRK सेशन में एक फैन के इसी सवाल का जवाब दिया.
शाहरुख खान से उनके एक फैन ने पूछा, "यदि आप मशहूर नहीं होते तो आप अभी क्या कर रहे होते?" जवाब में शाहरुख ने एक बहुत खूबसूरत बात कही. उन्होंने कहा, "मैं आज भी ठीक वही चीजें कर रहा होता जो मैं आज भी अपने घर के इर्द-गिर्द करता हूं. मशहूर होना कोई नौकरी नहीं है. कई बार ये उन चीजों का प्रतिफल होता है जो आप अपनी जिंदगी में कर रहे होते हैं."
aajtak.in