मनीष शर्मा के निर्देशन में बन रही फिल्म 'फैन' की शूटिंग पूरी करने के बाद सुपरस्टार शाहरुख खान भावुक हो गए. शाहरुख फिल्म 'फैन' में गौरव का किरदार निभा रहे हैं.
शाहरुख ने शुक्रवार को ट्विटर पर यह खबर साझा की है. उन्होंने ट्वीट किया, 'फैन की शूटिंग खत्म..इस टीम के असाधारण
प्रयास से मेरे जैसा आम इंसान आभारी महसूस कर रहा है..क्यों सभी अच्छी चीजें जल्दी खत्म हो जाती हैं?'
यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म 'फैन' 15 अप्रैल, 2016 को सिनेमाघरों में उतरेगी.
49 साल के शाहरुख की अगली फिल्म रोहित शेट्टी की 'दिलवाले' होगी. इस फिल्म में काजोल, वरुण धवन, कृति सैनन, बोमन ईरानी और विनोद खन्ना भी हैं. यह फिल्म 18 दिसंबर को रिलीज होगी.
इनपुट: IANS
aajtak.in