तीसरी बार पापा बनने जा रहे हैं शाहरुख खान!

आप इस खबर को पढ़कर जरूर चौंक जाएंगे. दरअसल, बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और उनकी पत्‍नी गौरी खान एक बार फिर मम्‍मी-पापा बनने जा रहे हैं.

Advertisement
Shah Rukh Khan Shah Rukh Khan

बबिता पंत

  • मुंबई,
  • 14 जून 2013,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST

आप इस खबर को पढ़कर जरूर चौंक जाएंगे. दरअसल, बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और उनकी पत्‍नी गौरी खान एक बार फिर मम्‍मी-पापा बनने जा रहे हैं.

खबर है कि शाहरुख खान और गौरी सरोगेसी के जरिए बेबी ब्‍वॉय एक्‍सपेक्‍ट कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि तीसरे बच्चे का फैसला गौरी खान का था और वह सेरोगेसी के जरिए ऐसा करना चाहती थीं.

Advertisement

एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक 47 वर्षीय शाहरुख और गौरी ने उसी डॉक्टर से संपर्क किया है, जिनसे आमिर खान और किरण राव भी अपनी सेरोगेसी के लिए संपर्क कर चुके हैं.

खबर के मुताबिक होने वाला बच्‍चा लड़का है, जबकि एक अन्‍य रिपोर्ट में कहा गया है कि बच्‍चे की डिलीवरी जुलाई के पहले सप्‍ताह में होने वाली है. शाहरुख और गौरी पिछले 22 सालों से शादीशुदा हैं. उनके दो बच्‍चे आर्यन और सुहाना हैं.

गौरतलब है कि आमिर खान और किरण राव पहला ऐसा बॉलीवुड कपल है, जिसने सरोगेसी अपनायी हो. दिसंबर 2011 में उन्होंने अपने बेटे आजाद राव खान के जन्म की सूचना दी, जिसे उन्होंने सेरोगेट मां की मदद से पाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement