शाहरुख खान और कपिल शर्मा की दोस्ती के बारे में तो सभी जानते हैं और अब किंग खान अपने दोस्त की पहली बॉलीवुड फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' देखने के लिए काफी उत्साहित हैं.
अब्बास-मस्तान की जोड़ी द्वारा निर्देशित इस कॉमेडी फिल्म की खास स्क्रीनिंग शाहरुख , काजोल और दिलवाले की पूरी टीम के लिए रखी गई है. इस निर्देशक जोड़ी ने ही शाहरुख को उनकी शुरुआती हिट बाजीगर दी थी, जिसमें काजोल ने भी काम किया था.
शाहरुख ने ट्वीट किया है, कपिल शर्मा और अब्बास-मस्तान (मेरे पसंदीदा निर्देशक जोड़ी) की 'किस किस को प्यार करूं' देखने को लेकर उत्साहित हूं.'
aajtak.in