अभी शाहरुख खान की आने वाली फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' का ट्रेलर लॉन्च हुए 2 दिन भी नहीं हुए, और जनता व मीडिया के बीच फिल्म की स्टार कास्ट की पॉपुलारिटी बढ़ने लगी है.
शाहरुख ने अपने इंटरव्यू में बताया कि फिल्म में उनके साथ के सभी मेल स्टार्स अभिषेक बच्चन, विवान शाह, सोनू सूद और बोमन ईरानी एक-दूसरे से बिलकुल अलग थे. यहां तक के काम के लिए उनका नजरिया भी अलग-अलग था.
शाहरुख ने बताया कि बोमन अपनी नेचर में बहुत कूल हैं जबकि सोनू सूद बहुत मेहनती एक्टर हैं. अभिषेक और विवान हंसी मजाक करते रहते है. मैंने सोचा कि उन्हें शांति से अपने साथ बैठा कर समझाऊंगा और थोड़ा सीरियस होने को कहूंगा. लेकिन मुझे यह महसूस हुआ कि ये दोनों ही बॉलीवुड की दिग्गज हस्ितयों के बेटे हैं, तब मेरी बोलती बंद हो गई. सच में, ऐसे दिग्गज स्टार्स के बेटों को भला में क्या सिखा सकता हूं.
शाहरुख ने कहा कि अगर वो कभी हैप्पी न्यू ईयर का सीक्वल बनाएंगे, तो अभिषेक और विवान को अपने साथ जरूर कास्ट करेंगे.
aajtak.in