सीरियल तुझसे है राबता के विलन अथर्व ने शो को अलविदा कह दिया है. आजतक से खास बातचीत में अथर्व यानी शगुन पांडे ने कहा, ''मेरे शो में मेरा ट्रैक खत्म कर दिया गया है और अथर्व के कैरेक्टर की एग्जिट सीरियल में ऐसे होगी की एपिसोड में दिखाया जाएगा की कल्याणी अथर्व को गोली मारती है. अथर्व को बाद में हॉस्पिटल लेकर जाते हैं, हालांकि उसके बाद लॉकडाउन की वजह से शूटिंग बंद हो गई और तुझसे है राबता में एक और विलन की एंट्री हो चुकी थी.'' इसी कारण उन्होंने शो को अलविदा कह दिया है. तकरीबन डेढ़ साल तक शगुन पांडे ने अथर्व बापट के किरदार में दर्शकों का दिल जीता.
बिग बॉस 14 में जाने की इच्छा
शगुन ने आजतक को बताया, 'अब मैं रियलिटी शो करना चाहता हूं और मुझे बिग बॉस के घर जाने की बड़ी इच्छा है और अगर मैं बिग बॉस में गया तो उसका खिताब तो जीतकर ही आऊंगा ये मेरा दावा है.
पाताल लोक के बाद अनुष्का शर्मा का नया प्रोजेक्ट बुलबुल, फर्स्ट लुक रिलीज
दीपिका ने इमोशनल नोट लिखकर पापा को दी जन्मदिन की बधाई, बताया- चैंपियन
वैसे आपको बता दें कि देश में कोरोना की वजह से ये बातें चल रही थी की इस बार बिग बॉस सीजन 14 नहीं आएगा, लेकिन आपको बता दें कि ऐसा नहीं है क्योंकि चैनल और एंडमोल की टीम ने बिग बॉस सीजन 14 के कंटेस्टंट की खोज शुरू कर दी है.
शगुन ने आजतक से ये भी कहा कि वो अब किसी हीरो का किरदार करना चाहते हैं या फिर कोई रियलिटी शो. अब शगुन को हीरो का रोल मिलता है या विलन का या फिर बिग बॉस के घर जाने का टिकट मिलता है ये तो वक़्त आने पर जल्द ही पता चलेगा.
विशाल शर्मा