अच्छी स्‍टोरी मिले तो पाकिस्तानी फिल्म में काम करूंगी: शबाना

मशहूर भारतीय अभिनेत्री शबाना आजमी का कहना है कि यदि उन्हें अच्छी स्‍टोरी मिलती है तो वह पाकिस्तानी फिल्मों में काम करना पसंद करेंगी. शबाना पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी के विशेष आमंत्रण पर सिंध महोत्सव में हिस्सा लेने आई थीं.

Advertisement
शबाना आजमी की फाइल फोटो शबाना आजमी की फाइल फोटो

aajtak.in

  • कराची,
  • 10 फरवरी 2014,
  • अपडेटेड 7:55 PM IST

मशहूर भारतीय अभिनेत्री शबाना आजमी का कहना है कि यदि उन्हें अच्छी स्‍टोरी मिलती है तो वह पाकिस्तानी फिल्मों में काम करना पसंद करेंगी. शबाना पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी के विशेष आमंत्रण पर सिंध महोत्सव में हिस्सा लेने आई थीं.

फिल्‍मों के साथ ही सामाजिक कार्यों में रुझान रखने वाली 63 साल की शबाना ने कहा कि पेशेवर अभिनेत्री होने के नाते स्‍क्रीनप्‍ले और अच्‍छा विषय होने पर वह कहीं भी काम करने को तैयार हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'कराची वापस आकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. पाकिस्तान आने पर हमेशा ही अच्छा लगता है, क्योंकि दोनों देशों के लोगों में बहुत समानताएं हैं.' उन्‍होंने आगे कहा, 'यह एक अच्छी बात है कि लोग हमेशा एक-दूसरे के संपर्क में हैं. हमें एक-दूसरे की बहुत सारी चीजें पसंद आती हैं और कला व संस्कृति के क्षेत्र में बहुत कुछ एक समान है.'

फिल्‍मों में साथ काम करना चाहिए
शबाना आजमी का कहना है कि फिल्म निर्माण की दुनिया में पाकिस्तान और भारत को मिलजुल कर काम करना चाहिए, क्‍योंकि इससे दोनों देशों को लाभ मिलेगा. शबाना यहां सिंध महोत्सव के कुछ महत्वपूर्ण सत्रों के अलावा समापन समारोह में भी हिस्सा लेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement