मध्‍य प्रदेश के इंदौर में पति-पत्‍नी चला रहे थे मसाज पार्लर की आड़ में सेक्स रैकेट

इंदौर के पॉश कॉलोनी विजय नगर में एक मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे जिस्म के कारोबार का खुलासा हुआ है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जब इस पार्लर छापा मारा तो पता चला पति और पत्‍नी ही इस रैकेट के ऑपरेट करते थे.

Advertisement
मसाज पॉर्लर में जिस्मफरोशी मसाज पॉर्लर में जिस्मफरोशी

aajtak.in

  • इंदौर,
  • 01 जून 2014,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST

इंदौर के पॉश कॉलोनी विजय नगर में एक मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे जिस्म के कारोबार का खुलासा हुआ है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जब इस पार्लर छापा मारा तो पता चला पति और पत्‍नी ही इस रैकेट के ऑपरेट करते थे.

पुलिस के आला अधिकारियों ने जब इस मसाल पार्लर पर छपा मारा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. यहां सेक्‍स के लिए 5 हजार से लेकर 10 हजार रुपये तक की बोली लगाई जाती थी. मौके से बड़ी मात्रा में सेक्‍स से जुड़े सामान बरामद हुए हैं.

Advertisement

सर्राफा थाना के सीएसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि जोहरा मसाज पार्लर के बारे में काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि यहां सेक्स रैकेट चल रहा है. मुखबिर की सूचना पर छापा मारा गया तो पता चला कि पवन साहू अपनी पत्‍नी के साथ इसका संचालन कर रहा है. पार्लर में मौके से 5 लड़कियां और तीन लड़के मिले. आरोपियों के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ इमोरल ट्रैफिक एक्‍ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement