नेपाल में भूकंप के कारण कई मंदिर ध्वस्त

काठमांडू घाटी और उसके आसपास के इलाकों में आए नेपाल के सबसे भयंकर भूकंप में ऐतिहासिक काष्ठमंडप समेत कई मंदिर ध्वस्त हो गए या बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं.

Advertisement
Nepal earthquake Nepal earthquake

aajtak.in

  • काठमांडू,
  • 26 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 7:56 AM IST

काठमांडू घाटी और उसके आसपास के इलाकों में आए नेपाल के सबसे भयंकर भूकंप में ऐतिहासिक काष्ठमंडप समेत कई मंदिर ध्वस्त हो गए या बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं.

काष्ठमंडप, पंचतले मंदिर, नौ मंजिला बसंतपुर दरबार, दशावतार मंदिर और कृष्णा मंदिर समेत कई मंदिर भूकंप से ध्वस्त हो गए.

काष्ठमंडप, जिससे काठमांडू नाम रखने की प्रेरणा मिली, लकड़ियों से बना 16वीं शताब्दी का स्मारक है.

Advertisement

इतिहासकार पुरूषोत्तम लोचन श्रेष्ठ ने बताया कि हो सकता है कि ये स्मारक हमेशा के लिए लुप्त हो जाएं क्योंकि उनका पुनर्निर्माण तकनीकी दृष्टि से कठिन और बहुत महंगा है.

न्यूज पोर्टल ‘इकांतिपुर’ के अनुसार श्रेष्ठ ने कहा, 'हम काठमांडो, भक्तपुर और ललितपुर में ज्यादातर ऐसे स्मारकों को खो बैठे जिन्हें विश्व धरोहर का दर्जा दिया गया था.'

उन्होंने कहा, 'उन्हें मूल स्वरूप में नहीं लौटाया जा सकता.' शनिवार को आए 7.9 तीव्रता के भूकंप और रविवार को पूरे दिन आए भूकंप बाद के झटकों ने काठमांडू में बसंतपुर दरबार चौक के मंदिरों को करीब 80 फीसदी नष्ट कर दिया है.

काठमांडो के धरहरा मीनार समेत कई ऐतिहासिक स्मारक शनिवार को दोपहर आए भयंकर भूकंप के कारण मलबे में तब्दील हो गए.

धरहरा मीनार करीब 83 साल पहले 1934 में आए ऐसे ही भूकंप में खंडित हो गई थी. उस साल भूकंप में 10 हजार से अधिक लोगों की जान गई थी.

Advertisement

इसी तरह पाटन और भक्तपुर में दर्जनों मंदिर और ऐतिहासिक भवन ध्वस्त हो गए हैं या उन्हें आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement